Ganesh Chaturthi 2020: Sachin Tendulkar, Suresh Raina & others extend wishes to fans |वनइंडिया हिंदी

2020-08-22 61

Ganesh Chaturthi 2020: KL Rahul, Sachin Tendulkar and others extend wishes to fans. The festival of Lord Ganesha is back again this year. India celebrates Ganesh Chaturthi with full of joy and excitement. People are wishing each other on this auspicious occasion that marks the arrival of Ganpati Bappa.

आज से देशभर में गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो रही है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार पहले की तरह ये त्योहार नहीं मनाया जा सकेगा। इस बीच क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। उन्होंने अपनी और अपने परिवार की गणेश पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है।

#GaneshChaturthi #SachinTendulkar #ShikharDhawan

Videos similaires